कप्तान ने कहा, मेरा मानना है कि एक मैच किसी की दो साल की मेहनत पर भारी नहीं हो सकता है। रहाणे ने पिछले दो वर्षेां में टीम के लिए काफी कुछ किया है और उनका औसत 50 का रहा है। वह टेस्ट में भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं।
कप्तान ने हालांकि नायर के तिहरे शतक की पारी की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रदर्शन से उन्होंने सभी को प्रभावित किया है। विराट ने कहा करुण ने जो किया वह काबिलेतारीफ है। उन्होंने टीम में अपनी जगह को पक्का किया है लेकिन हम उनकी एक पारी की वजह से रहाणे को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। रहाणे फिट होने के बाद टीम में वापसी के हकदार हैं। (वार्ता)