सेंट किट्स। वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में 45 रन पर 7 विकेट का रिकॉर्ड प्रदर्शन करने वाले दक्षिण अफ्रीका के स्टार लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने कहा है कि टीम के बल्लेबाजों ने बड़ा स्कोर बनाकर उनके लिए आधा काम आसान कर दिया था, जिसकी वजह से वे दबाव मुक्त होकर गेंदबाजी कर सके।
ताहिर ने मैच में रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट हासिल किए और एकदिवसीय मैचों में ऐसा करने वाले वे दक्षिण अफ्रीका के पहले खिलाड़ी बने। ताहिर दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। उन्होंने अपने 100 विकेट 58वें मैच में लिए। उनसे पहले यह रिकॉर्ड तेज गेंदबाज मोर्न मोर्कल के नाम था जिन्होंने 59 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज में कई आक्रामक बल्लेबाज हैं और जब बल्लेबाज लगातार प्रहार करने के बारे में सोचे तो आपके लिए अवसर पैदा हो जाते हैं। मैं सही जगह गेंद फेंकने का लक्ष्य बनाकर उतरा था और बाकी का काम मेजबान बल्लेबाजों ने पूरा कर दिया। मैं अपने प्रदर्शन से बेहद संतुष्ट हूं। उन्होंने मैच में 2 विकेट लेने वाले तरबेज शम्सी की भी सराहना की।