भारतीय कप्तान धोनी भी राहुल की इस पारी के कायल दिखे और उन्होंने राहुल की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राहुल लगातार अच्छे फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ भी उन्होंने अच्छी क्रिकेट खेली थी और यहां पहले मुकाबले में उसने शानदार फॉर्म दिखाई। राहुल के साथ सबसे अच्छी बात यह रही कि वे स्पिनरों के खिलाफ अच्छा खेल रहे हैं।