पाकिस्तानी टेस्ट टीम के कप्तान मिस्बाह ट्वंटी-20 और वनडे मैचों से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। अपने करियर में 61 टेस्ट, 162 वनडे और 39 ट्वंटी-20 खेल चुके मिस्बाह ने 42 टेस्ट मैचों में टीम की कमान संभाली है जिसमें 20 मैचों में जीत हासिल हुई है जबकि 11 मैचों में उन्हें हार झेलनी पड़ी।