तेज गेंदबाज ने कहा कि मैंने 6 साल बाद इस स्तर की क्रिकेट में वापसी की है। मैं जानता हूं कि मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी। इसमें समय लगेगा। यहां तक कि जब मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो 1 साल बाद लोगों ने मेरे प्रदर्शन पर ध्यान देना शुरू किया था। इंग्लैंड दौरे पर लोगों को आमिर से बहुत उम्मीदें थीं। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर 4 टेस्ट मैचों में 12 और 4 वनडे मैचों में 4 विकेट झटके।
24 वर्षीय आमिर ने कहा कि इंग्लैंड दौरे के दौरान मुझे लगा कि अभी मुझे बहुत कुछ चीजों में बदलाव लाने की जरूरत है। मुझे अपनी फिटनेस और फॉर्म पर काफी मेहनत करने की जरूरत है। एक बार जब आप फिटनेस और फॉर्म हासिल कर लेते हैं तो आपके लिए अच्छा प्रदर्शन करना आसान हो जाता है। इस सीरीज से मेरे अंदर काफी आत्मविश्वास पैदा हुआ है। इससे मैं न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं। (वार्ता)