क्रिकेट समस्याओं को हल करने में समय लगेगा : मुदस्सर

रविवार, 19 जून 2016 (17:32 IST)
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट अकादमी के नवनियुक्त निदेशक और पूर्व टेस्ट खिलाड़ी मुदस्सर नजर ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट की समस्याओं को दूर करने में समय लगेगा। 
मुदस्सर ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ग्लोबल क्रिकेट अकादमी से इस्तीफा दिया है। उन्होंने वहां लगभग 8 वर्षों तक कार्य किया था। 
 
मुदस्सर ने कहा कि मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट की समस्याओं को दूर करने में थोड़ा समय लगेगा। देश में कई सारे युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और हमें सिर्फ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी और क्षेत्रीय अकादमी को अधिक कारगर बनाने की जरूरत है। हमें उम्मीद है कि हम अपने अकादमी से प्रत्येक वर्ष 3 या 4 खिलाड़ी को देश के लिए खेलने लायक बना देंगे। 
 
उन्होंने कहा कि यहां अभी बहुत कुछ किया जाना है और मेरे लिए यह चुनौतीपूर्ण कार्य है। हमें अपनी पिचों और घरेलू ढांचे में सुधार करने की जरूरत है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें