नॉटिंघम। एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड की तरफ से एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा जबकि जोस बटलर ने अपने देश के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया, जिससे इंग्लैंड तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट पर 444 रन बनाने में सफल रहा, जो वनडे में किसी भी टीम का सर्वोच्च स्कोर है। इसके बाद गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 42.4 ओवर में 275 रन पर समेट कर 169 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।