भारत में 'गुलाबी गेंद' के मैच के लिए तैयार ईडन गार्डन

गुरुवार, 16 जून 2016 (22:18 IST)
कोलकाता। भारत में पहली बार गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले डे नाइट क्रिकेट मैच की मेजबानी के लिए कोलकाता का ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान तैयार है।
       
सुपर लीग टूर्नामेंट का फाइनल इस बार गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। चार दिवसीय यह डे-नाइट मैच 18 जून से शुरू होगा। दुनियाभर में जहां गुलाबी गेंद से डे-नाइट मैच खेले जाने को लेकर बहस जारी है, वहीं भारत इस कतार में आगे खड़ा हो गया है और देश में पहली बार गुलाबी गेंद से डे-नाइट मैच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने एडिलेड मैदान पर दुनिया का पहला डे-नाइट अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच गत वर्ष खेला था जिसे मेजबान टीम ने जीता था।
        
बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली के नेतृत्व में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोन्स, पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और कमेंटेटर हर्षा भोगले ने गुरुवार को आयोजित एक चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सभी ने गुलाबी गेंद के मैचों में सभी पक्षों पर बातचीत की। चर्चा के दौरान भारत और विदेशों में गुलाबी गेंद से टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के समर्थन में सभी एकमत नज़र आए।
         
सीएबी सुपर लीग बंगाल की फर्स्ट डिवीजन इंटर क्लब चैंपियनशिप है जिसका फाइनल भवानीपुर क्लब और मोहन बागान एसी के बीच खेला जाएगा। यह देश का पहला घरेलू टूर्नामेंट है जिसमें गुलाबी कूकाबुरा गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। 
      
सीएबी अध्यक्ष गांगुली ने कहा, यह सीएबी के लिए गौरव की बात है कि भारत में गुलाबी गेंद से होने वाले पहले मुकाबले की मेजबानी ईडन गार्डन को मिली है। मुझे भरोसा है कि गुलाबी गेंद से भारतीय टेस्ट क्रिकेट में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे। 
 
गांगुली ने कहा, मैं स्टार स्पोर्ट्स चैनल को धन्यवाद देता हूं जो क्रिकेट प्रेमियों को इस मैच का लाइव प्रसारण देगा। स्टार स्पोर्ट्स चैनल के एक प्रवक्ता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि देश में गुलाबी गेंद से मैच होने जा रहा है जो भारत में इस खेल में एक और मील का पत्थर साबित होगा। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें