द्रविड़ ने यहां एक आयोजन के दौरान कहा कि मैं भारतीय टीम में बेहतर प्रदर्शन कर रहे सदस्यों से बेहद प्रभावित हूं। पुराने खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने बहुत तेजी से इस रिक्तता को कम किया है। उन्होंने अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखते हुए टीम को सफलता दिलाई है। टीम इस समय एक इकाई के रूप में खेल रही है, जो जीत के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि मध्यक्रम के बल्लेबाजों के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए यह भरोसा जगता है कि टीम विदेशी जमीन में भी सफलता के झंडे गाड़ने में सक्षम है। किसी भी टीम में यदि मध्यक्रम में स्थायित्व है और खिलाड़ियों को यह भरोसा हो जाए कि उनका स्थान सुरक्षित है तो इससे खिलाड़ियों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी और यह टीम के लिए फायदेमंद है।