रवींद्र जडेजा अपने प्रदर्शन से खुश

मंगलवार, 29 नवंबर 2016 (18:19 IST)
मोहाली। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट में 'मैन ऑफ द मैच'  बने भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने मौजूदा प्रदर्शन पर खुशी जताई है।
जडेजा ने चौथे दिन मंगलवार को मैच समाप्ति के बाद कहा, निश्चित रूप से मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। खासकर अपनी बल्लेबाजी से। मुझे पता था कि गेंद घूम नहीं रही है, इसलिए मैंने विकेट पर समय बिताया। मैं जानता था कि यदि मैं 40-50 गेंद खेल लेता हूं तो बड़ी पारी खेल सकता हूं और बाद में आसानी से रन बना सकता हूं।
             
जडेजा ने पहली पारी में निचले क्रम में आकर उस समय 90 रन की बेशकीमती पारी खेली जब टीम को उसकी सख्त जरुरी थी। उन्होंने पहली पारी में दो विकेट भी झटके। इसके अलावा दूसरी पारी में दो विकेट लिए।  
        
ऑलराउंडर जडेजा ने कहा मैं ऑफ स्पिनर के खिलाफ जोखिम नहीं उठाना चाहता था, इसलिए मैंने लेग स्पिनर के खिलाफ जोखिम उठाया। दुर्भाग्यवश गेंद बल्ले पर धीमी गति से आ रही थी लेकिन मैंने सावधानीपूर्वक खेला और 90 रन बनाए। गेंद ज्यादा घूम नहीं रही थी। मैंने और विराट ने यह तय किया कि मुझे लगातार पांच मेडन ओवर निकालना चाहिए और इसी का नतीजा रहा कि पहली पारी में स्टोक्स को और दूसरी पारी में रूट का विकेट लेने में सफल रहा। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें