दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में 206 रन से हराया
शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016 (18:58 IST)
पोर्ट एलिजाबेथ। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी 5 विकेट आखिरी दिन पहले 14 ओवर में लेकर श्रीलंका को पहले क्रिकेट टेस्ट के आखिरी दिन शुक्रवार को 206 रन से हरा दिया।
काइल एबोट ने श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को तीसरे ओवर में 59 के स्कोर पर पैवेलियन भेजा। मेहमान टीम अपने गुरुवार को के स्कोर में सिर्फ 41 रन जोड़कर 281 रन पर आउट हो गई।
कागिसो रबाडा ने 77 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि एबोट ने 2 और केशव महाराज ने 3 विकेट चटकाए। इस साल की शुरुआत में नंबर 1 रैंकिंग गंवाने वाली दक्षिण अफ्रीका अब लगातार तीसरी श्रृंखला जीतने की दहलीज पर है।
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 406 रन पर घोषित की थी जबकि श्रीलंका ने शुक्रवार को 5 विकेट पर 240 रन से आगे खेलना शुरू किया था। दूसरा टेस्ट सोमवार से केपटाउन में शुरू होगा। (भाषा)