गुगाले-बावने ने बनाया प्रथम श्रेणी साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड

शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2016 (19:18 IST)
मुंबई। कप्तान स्वप्निल गुगाले (नाबाद 351) के तिहरे शतक और अंकित बावने (नाबाद 258) के दोहरे शतक तथा दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अविजित 594 रन के रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी की बदौलत महाराष्ट्र ने दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी दो विकेट पर 635 रन का विशाल स्कोर बनाकर घोषित कर दी।
             कप्तान स्वप्निल गुगाले (नाबाद 351)
गुगाले और बावने ने तीसरे विकेट के लिए 594 रन की साझेदारी का प्रथम श्रेणी विश्व रिकॉर्ड बनाया। उनके पास कुमार संगकारा और माहेला जयवर्धने के बीच 2006 में कोलंबों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 624 रन की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था लेकिन गुगाले ने अपनी टीम की पारी घोषित कर दी। वे यह रिकॉर्ड तोड़ने से 31 रन दूर रह गए लेकिन उन्होंने किसी भी विकेट के लिए प्रथम श्रेणी की सबसे बड़ी साझेदारी का नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया। 
                
महाराष्ट्र के कप्तान ने 521 गेंदों का सामना किया और नाबाद 351 रन में 37 चौके तथा पांच छक्के लगाए जबकि बावने ने 500 गेंदों पर नाबाद 258 रन की पारी में 18 चौके और दो छक्के लगाए। दोनों ने महाराष्ट्र की पारी को दो विकेट पर 41 रन से उबारकर 635 तक पहुंचाया। 
             
दिल्ली के कप्तान उन्मुक्त चंद ने इस साझेदारी को तोड़ने के लिए नौ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन किसी को कामयाबी नहीं मिली। एकमात्र सफल गेंदबाज नवदीप सैनी रहे, जिन्होंने 44 रन पर दो विकेट लिए। मनन शर्मा ने 40 ओवर में 148 रन और वरुण सूद ने 30 ओवर में 107 रन लुटाए। दिल्ली ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट खोए 21 रन बना लिए। कप्तान उन्मुक्त चार और मोहित 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें