नई दिल्ली। ट्वंटी 20 विश्व कप को और भी रोमांचक बनाने के प्रयासों के तहत वर्ष 2018 के टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में दो और भी टीमों को शामिल किया जा सकता है, जिससे मुख्य ड्रॉ का विस्तार 'सुपर 12' तक हो सकता है।
हांगकांग क्रिकेट संघ के मुख्य कार्यकारी टिम कटलर ने कहा 'मैंने सुना है कि प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें निकलकर सुपर 12 बनाएंगी। सम्मेलन में इस बात पर सहमति बन सकती है। यह सही दिशा में उठाया गया कदम है। अब देखना होगा कि यह दो टीमें क्वालिफायर में शामिल कुल संख्या को 18 तक पहुंचाती हैं या फिर 16 में से ही 12 टीमें मुख्य ड्रॉ में आती हैं।'