अगले ट्वंटी 20 विश्व कप में 'सुपर-12' की संभावना

बुधवार, 29 जून 2016 (18:20 IST)
नई दिल्ली। ट्वंटी 20 विश्व कप को और भी रोमांचक बनाने के प्रयासों के तहत वर्ष 2018 के टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में दो और भी टीमों को शामिल किया जा सकता है, जिससे मुख्य ड्रॉ का विस्तार 'सुपर 12' तक हो सकता है।      
         
सूत्रों के अनुसार आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में इस बात पर निर्णय लिया जा सकता है। इसके साथ ही आईसीसी बोर्ड के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों को पूर्ण वोटिंग का अधिकार भी मिल सकता है।         
           
हांगकांग क्रिकेट संघ के मुख्य कार्यकारी टिम कटलर ने कहा 'मैंने सुना है कि प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें निकलकर सुपर 12 बनाएंगी। सम्मेलन में इस बात पर सहमति बन सकती है। यह सही दिशा में उठाया गया कदम है। अब देखना होगा कि यह दो टीमें क्वालिफायर में शामिल कुल संख्या को 18 तक पहुंचाती हैं या फिर 16 में से ही 12 टीमें मुख्य ड्रॉ में आती हैं।' 
         
ऐसा होने की स्थिति में तीन में से केवल एक मुकाबला गंवाने वाली जिम्बाब्वे के साथ ही हॉलैंड की टीम भी दूसरे राउंड में प्रवेश कर सकती है। अब दो एसोसिएट टीमों का मुख्य ड्रॉ में पहुंचना तय है और यह संख्या चार तक भी पहुंच सकती है। 
         
सम्मेलन में वर्ष 2024 में ओलंपिक ट्वंटी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट पर भी चर्चा होगी। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति इस संबंध में आईसीसी के साथ योजना बना रही है। इटली और फ्रांस के प्रतिनिधियों ने बताया कि वह अपने देश के ओलंपिक संघों के साथ चर्चा कर रहे हैं। 
          
इसके अलावा सम्मेलन में आईसीसी बोर्ड के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों को पूर्ण वोटिंग का अधिकार के साथ ही कुछ और भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें