पिचों ने विराट कोहली की कमियों को दूर किया : एंडरसन

रविवार, 11 दिसंबर 2016 (21:34 IST)
मुंबई। विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय करियर में भले ही शानदार फार्म से गुजर रहे हों लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जिमी एंडरसन ने उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर भारतीय कप्तान की तकनीकी खामियां उजागर नहीं हो रही हैं तो उसका कारण मददगार भारतीय विकेट हैं, जिसमें गति और मूवमेंट की कमी है।
एंडरसन ने इंग्लैंड में 2014 में हुई श्रृंखला के दौरान कोहली को काफी परेशान किया था, जहां यह बल्लेबाज ऑफ साइड से बाहर जाती गेंदों पर लगातार आउट हो रहा था। मौजूदा श्रृंखला में हालांकि लगभग 700 रन बनाकर कोहली ने इंग्लैंड की मुश्किलें काफी बढ़ा दी हैं।
 
यह पूछने पर कि कोहली की तकनीक में क्या बदलाव आया है? एंडरसन ने कहा, मुझे नहीं लगता कि उनमें (कोहली में) बदलाव आया है। मुझे सिर्फ इतना लगता है कि उनके अंदर जो तकनीकी खामियां हैं, वह यहां नजर नहीं आ रही हैं। विकेटों ने इसे समीकरण से बाहर कर दिया है। विकेट में इतनी गति नहीं है कि गेंद बल्ले का किनारा ले जैसा कि हमनें इंग्लैंड में कुछ अधिक मूवमेंट के साथ उसके खिलाफ किया था। 
 
टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज एंडरसन ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन के खेल के बाद कहा, जब यह (गति और मूवमेंट) नहीं होते, तो वह इस तरह के हालात में खेलने का आदी है। वह स्पिन के काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और अगर आप सटीक नहीं हो और मौकों का फायदा नहीं उठाते तो वह आपको परेशान करेंगे। 
 
इंग्लैंड ने चौथे दिन के खेल का अंत दूसरी पारी में छह विकेट पर 182 रन के साथ किया। टीम अब भी भारत से पहली पारी के आधार पर 49 रन से पीछे है। एंडरसन ने हालांकि उम्मीद जताई कि इंग्लैंड का निचला क्रम कल अच्छा प्रदर्शन करेगा और मेहमान टीम को शर्मनाक हार से बचाएगा।
 
उन्होंने कहा, हम कल यहां फिर मैदान पर उतरेंगे और मैच में वापसी करने की कोशिश करेंगे। हम 50 रन से पीछे हैं। अगर हम आज दिखाए सकारात्मक रवैए को जारी रखते हैं तो ऐसा कोई कारण नहीं कि हम उन पर 100 रन की बढ़त नहीं बना सकते और गेंद से उन पर दबाव डाल सकते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें