सहवाग ने एक बयान में कहा,‘वीरू के फंडे के जरिये मैं उस अनुभव को बाटूंगा जो मैंने जीवन और क्रिकेट में अपने दोस्तों के साथ महसूस किए हैं। यह काफी मजेदार होगा। उम्मीद है कि उतना ही मजेदार होगा, जितनी मेरी बल्लेबाजी रही है। जिंदगी की हर गुगली पर आपको एक सिक्सर इस शो में मिलेगा।’ हर एपिसोड दो मिनट का होगा और सहवाग ‘चाय पे चर्चा’ प्रारूप में अपने दोस्तों को सलाह देंगे।