जहीर यह सम्मान पाने वाले 24 वें भारतीय हैं। क्लब ने शुक्रवार को एक बयान में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, 'जहीर को क्लब की आजीवन सदस्यता प्रदान की जाती है।' टीम इंडिया की तरफ से 92 टेस्ट खेल चुके जहीर गत महीने सहवाग के बाद इस क्लब के आजीवन सदस्य बनाए जाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। इस सूची में पूर्व कप्तान और ओपनर सुनील गावस्कर भी शामिल हैं।
एमसीसी के अध्यक्ष जॉन स्टीफेंसन ने कहा, जहीर एक शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर में टीम के एक अहम सदस्य के रूप में भूमिका अदा की है और टीम की कई जीतों के नायक रहे हैं। हमें बेहद खुशी है कि उन्हें क्लब की मानद सदस्यता से नवाजा जा रहा है। (वार्ता)