गली- गली का सही मतलब है एक संकरा रास्ता। दरअसल, शुरू में कप्तान स्लिप और प्वॉइंट लगाकर बल्लेबाज को आउट करने की कोशिश किया करते थे, लेकिन बल्लेबाज प्वॉइंट और स्लिप के बीच में खेलकर आसानी से सिंग्ल्स और डबल चुरा लेता था, तब कप्तानों ने स्लिप और प्वॉइंट के गैप को भरने के लिए गली फील्डिंग पॉजीशन का ईजाद किया।