IND vs WI : ऋषभ पंत और अजिंक्य रहाणे शतक के करीब, भारत दूसरे टेस्ट में भी मजबूत
शनिवार, 13 अक्टूबर 2018 (17:05 IST)
हैदराबाद। भारत और वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी 101.4 ओवर में 311 रन पर ऑलआउट हुई। भारत की तरफ से उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके। वेस्टइंडीज की ओर से स्पिनर रोस्टन चेज ने शानदार पारी खेलते 100 रन बनाए। वेस्टइंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने 92 गेंदों में छ: चौकों की मदद से 52 रन बनाए। रोस्टन चेज और जेसन होल्डन ने शतकीय साझेदारी निभाई।