2028 ओलंपिक में शामिल होगा क्रिकेट, ICC ने बोला, वाह! क्या बात है

मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023 (12:34 IST)
क्रिकेट को 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक कार्यक्रम में फ्लैग फुटबॉल, बेसबॉल और सॉफ्टबॉल के साथ शामिल करने की तैयारी है। यह दावा ‘द गर्जियन’ अखबार की एक रिपोर्ट में किया गया।

‘ द गार्जियन’ ने बताया कि ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की पुष्टि 15 अक्टूबर को मुंबई में शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के 141वें सत्र में की जाएगी।अखबार के मुताबिक लैक्रोस और स्क्वाश को भी 2028 ग्रीष्मकालीन खेलों के लिए अतिरिक्त खेल के रूप में प्रस्तावित किया जा सकता है।

#LA28 ने 2028 में ओलंपिक खेलों के लिए पांच अतिरिक्त खेलों का प्रस्ताव रखा है जिनमें #Cricket, #Squash, #Lacrosse, #flagfootball, #BaseBall/#softball शामिल हैं.

(Image Credit : Social Media/Olympics)#Olympics2028 #Olympics #sports #SportsNews #ViratKohli #ViratKohli pic.twitter.com/MxS7mFAsC8

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) October 10, 2023
इससे पहले ओलंपिक में क्रिकेट केवल एक बार खेला गया था। साल 1900 में पेरिस में इंग्लैंड और फ्रांस के बीच स्वर्ण पदक का मुकाबला हुआ था।
ओलंपिक में पुरुषों और महिलाओं की स्पर्धा टी20 प्रारूप में होगी। क्रिकेट को इन खेलों का हिस्सा बनाकर आईओसी दक्षिण एशियाई दर्शकों को लुभाने के साथ प्रसारण करार से बड़ी रकम हासिल कर सकता है।

ओलंपिक में क्रिकेट के प्रवेश से इस खेल की पहुंच बढ़ाने में भी काफी मदद मिलेगी।भारत इस खेल का सबसे बड़ा बाजार है और 2028 सत्र में इसके शामिल होने के बाद देश में आईओसी प्रसारण सौदे का मूल्य काफी बढ़ जायेगा।

अखबार ने बताया कि 2024 ओलंपिक के लिए भारत से प्रसारण करार में आईओसी को  15.6  मिलियन पाउंड (लगभग डेढ़ अरब रुपये) मिलने की संभावना है लेकिन 2028 ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने के बाद यह सौदा 150 मिलियन पाउंड (लगभग 15 अरब रुपये) तक पहुंच सकता है।

महिला क्रिकेट ने पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी शुरुआत की, जबकि पुरुष और महिला क्रिकेट हाल ही में चीन में संप्न्न एशियाई खेलों का हिस्सा था। एशियाई खेलों में भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने स्वर्ण पदक जीते।

ICC ने लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के फैसले की सराहना की

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की सिफारिश करने के फैसले की सराहना की।दो साल की प्रक्रिया के बाद, जिसमें आईसीसी ने लॉस एंजिल्स 28 के साथ मिलकर काम किया, लॉस एंजिल्स में जोड़े जाने वाले खेलों की सूची में क्रिकेट भी शामिल है, जिसे अब अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अनुमोदन के लिए रखा जाएगा।

आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा, 'हमें खुशी है कि लॉस एंजिल्स 28 ने क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की सिफारिश की है। 'हालाँकि यह अंतिम निर्णय नहीं है, यह एक सदी से भी अधिक समय में पहली बार ओलंपिक में क्रिकेट को देखने की दिशा में एक बहुत ही महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

उन्होंने कहा 'मैं पिछले दो वर्षों में नई खेल मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान उनके समर्थन के लिए लॉस एंजिल्स 28 को धन्यवाद देना चाहता हूं और हम अगले सप्ताह आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के दौरान भारत में आईओसी सत्र में अंतिम निर्णय लिए जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।'

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी