ललित यादव ने एक ओवर में मारे 6 छक्के

गुरुवार, 7 जुलाई 2016 (18:28 IST)
नई दिल्ली। एक ओवर में छह छक्के मारना अब कोई बहुत मुश्किल काम नहीं रहा है। राजधानी की क्रिकेट में पिछले डेढ़ महीने में दो बल्लेबाजों ने यह कारनामा कर दिखाया है। इस क्रम में ताजा कड़ी हैं युवा बल्लेबाज ललित यादव जिन्‍होंने डीडीसीए लीग के एक मैच में एक ही ओवर में छह छक्के उड़ा डाले।
        
गत 28 मई को रघुवीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट में स्थानीय बल्लेबाज दीपक खत्री ने एक ओवर में छह छक्के जड़ने का अद्भुत कारनामा कर दिखाया था और उन्होंने उस मैच में दोहरा शतक (214) ठोका था। 
         
इसके बाद ललित यादव अपने पराक्रम से सुर्खियों में आ गए हैं। ललित ने एक ओवर में छह छक्के उड़ाए और साथ ही 15 चौकों और 12 छक्कों से सजी 150 रन की नाबाद आतिशी पारी खेली। ललित ने अपने 150 रन में 132 रन तो चौकों-छक्कों से ही बना दिए।
        
ललित के तूफानी शतक और भारतीय अंडर-19 खिलाड़ी हिमांशु राणा (76) के शानदार प्रदर्शन के दम पर स्पोर्टिंग क्लब ने डीडीसीए 20-20 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में मद्रास क्लब को 233 रनों के विशाल अंतर से हराकर चार अंक हासिल किए।
       
राजधानी के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में स्पोर्टिंग क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 305 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसके बाद मद्रास क्लब की टीम 18.2 ओवर में 72 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। 
       
306 के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी मद्रास क्लब की टीम टूटे हुए मनोबल के साथ उतरी और टीम ने 18.2 ओवर में 72 के स्कोर पर ही समर्पण कर दिया। विजन पांचाल ने सात रन देकर तीन विकेट और योगेश कुमार ने 22 रन देकर तीन विकेट अपने नाम करते हुए मद्रास क्लब की पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें