टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी पर हमला

मंगलवार, 18 जुलाई 2017 (12:42 IST)
कोलकाता। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनके ही घर के बाहर तीन लोगों ने हमला कर दिया। इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 
 
बताया जाता है कि झगड़ा बहुत ही मामूली सी बात पर हुआ था। यह मामला शनिवार का है जब शमी काटजू नगर स्थित अपने अपार्टमेंट के बाहर सड़क पर गाड़ी खड़ी करके केयरटेकर द्वारा रास्ता साफ करवाने का इंतजार कर रहे थे ताकि कार को पार्क किया जा सके।
 
इसी दौरान नशे में धुत तीन युवक वहां आए और सड़क पर कार खड़ी करने को लेकर शमी को टोका। इन युवकों ने शमी की मदद के लिए आए केयरटेकर के साथ भी हाथापाई की। बताया जाता है कि मामला बढ़ने पर वे लोग उस समय तो वहां से चले गए लेकिन 15 मिनट बाद फिर लौटे और शमी के अपार्टमेंट में जबरन घुसने की कोशिश की। 
 
पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। इस मामले में पश्चिम बंगाल के जादवपुर में पुलिस ने तीन युवाओं को हिरासत में लिया है। पुलिस ने युवकों की पहचान, जयंत सरकार, स्वरूप सरकार और शिवा प्रामाणिक के रूप में की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें