स्टेन के आग लगे घर को दमकलकर्मियों ने बचाया

शनिवार, 7 मार्च 2015 (01:21 IST)
ऑकलैंड। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ डेल स्टेन ने उन दमकलकर्मियों की तारीफ की है, जिन्होंने केपटाउन में उनके घर को आग से बचाया।
 
आपात दल के बचाव कर्मियों ने कहा कि जंगल में लगी आग में कई घर तबाह हो गए जबकि एक दमकलकर्मी भी घायल हुआ है। यह आग दक्षिण अफ्रीका के टेबल माउंटेन पर फैली है।
 
स्थानीय मीडिया के अनुसार माना जा रहा है कि लगभग 3000 हेक्टेयर जमीन को इस घटना में नुकसान पहुंचा है। तापमान के 40 डिग्री के पार पहुंचने से आग से निपटने में दिक्कत हो रही है।
 
विश्व कप में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में मौजूद स्टेन ने कहा कि उन्हें चेतावनी वाले कई फोन आए कि स्टोनहर्स्ट में घरों को खाली किया जाए।
 
स्टेन ने आज कहा, ‘यह आसान नहीं था। मैं कैनबरा में था और मैंने उस रात अपने फोन को साइलेंट कर दिया था।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे फोन पर लगभग 80 संदेश और 30 मिसकाल थे। मुझे तुरंत ही लग गया कि आग मेरे घर के काफी करीब पहुंच चुकी है।’
 
स्टेन ने कहा कि अधिकारियों ने उनसे कहा कि वह अपने घर में किस चीज को बचाना चाहते हैं। स्टेन ने कहा, ‘आप क्या चाहते हैं कि हम आपके घर से क्या बाहर निकालें। मैं अपने जीवन में कभी इतना नहीं डरा था।’
 
उन्होंने कहा, ‘मैं दुनिया के दूसरे हिस्से में था। 31 साल में मैंने जो भी कमाया, मुझे जो भी मिला, प्रत्येक विकेट, प्रत्येक गेंद, कपड़े सब उस घर में थे। उनके पास चीजों को निकालने के लिए सिर्फ पांच मिनट थे। यह घर बदलने की तरह था।’ 
 
स्टेन ने दमकलकर्मियों की तारीफ करते हुए कहा, ‘सभी दमकलकर्मियों और स्वयंसेवकों ने शानदार काम किया, जिन्होंने अपना जीवन खतरे में डाला जबकि वे मुझसे कभी नहीं मिले थे। वे उन अधिकांश लोगों से नहीं मिले थे, जिनके घर थे।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें