डेल स्टेन की जगह प्रिटोरियस टीम में शामिल

मंगलवार, 8 नवंबर 2016 (17:55 IST)
पर्थ। दक्षिण अफ्रीका ने चोटिल तेज गेंदबाज डेल स्टेन की जगह उभरते हुए ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम में जगह दी है।
पर्थ में सोमवार को समाप्त हुए पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की 177 रन की जीत के दौरान स्टेन के कंधे में गंभीर चोट लगी जिससे व कम से कम छह महीने के लिए बाहर हो गए हैं।
 
इस साल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में पदार्पण करने वाले प्रिटोरियस होबार्ट में टीम से जुड़ेंगे। दूसरा टेस्ट शनिवार से शुरू हो रहा है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी। मोर्ने मोर्कल को होबार्ट टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में स्टेन की जगह लेने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें