कंधे की चोट से उबरने के बाद आईपीएल में खेल रहे एबी डीविलियर्स कप्तानी करने के लिए फिट हैं जबकि गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में क्रिस मॉरिस, वाएने पार्नेल, आंदिले फेनलुकवायो और ड्वेन प्रिटोरियस शामिल हैं। फरवरी में न्यूजीलैंड का दौरा करने वाली टीम के सदस्य डेन पैटरनसन और तबरेज शम्सी को जगह नहीं मिली है।
टीम इस प्रकार है- हाशिम अमला, क्विंटन डी काक, फाफ डू प्लेसिस, एबी डी' विलियर्स (कप्तान), जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, वाएने पार्नेल, आंदिले फेनलुकवायो, कैगिसो रबादा, इमरान ताहिर, केशव महाराज, ड्वेन प्रिटोरियस, फरहान बेहारडिएन, मोर्ने मोर्कल। (वार्ता)