विराट ने मैच के बाद कहा, श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की थी। हमें लग रहा था कि श्रीलंका 300 रनों के करीब लक्ष्य देगी, क्योंकि पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी थी। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का हमें फायदा मिला क्योंकि गेंद आसानी से बल्ले पर आ रही थी।
कप्तान ने शिखर की बल्लेबाजी को लेकर कहा, पिछले तीन महीने से शिखर शानदार फार्म में चल रहे है। उम्मीद है कि वह आगे भी इस फार्म को बरकरार रखेंगे। एक बार जब वह शुरु हो जाते हैं तो उनको रोकना मुश्किल है। हमारी नजरें 2019 के विश्वकप पर है जिसकी तैयारियों के लिए हमारे पास अभी 24 महीने का समय बाकी है। (वार्ता)