न्यूजीलैंड 'ए' ने 5 विकेट पर 385 रन से आगे खेलना शुरू किया था। क्लीवर ने 111 और चैपमैन ने 85 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। क्लीवर ने 344 गेंदों की अपनी पारी में 20 चौके और एक छक्का लगाया जबकि चैपमैन ने 245 गेंदों पर 11 चौके लगाए। कोल मैक्कोंची ने नाबाद 50 रन बनाए। भारत 'ए' की तरफ से ईशान पोरेल ने 90 रन पर 2 विकेट और संदीप वारियर ने 91 रन पर 2 विकेट लिए।