वे अपने फोटो में अपनी साथी जॉर्जी हॉज को किस करते हुए अपनी सगाई की अंगूठी दिखाते हुए नज़र आ रही हैं। डेनिएल ने समलैंगिक साथी के साथ सगाई कर सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल डेनिएल वेट वही अंग्रेजी क्रिकेट खिलाडी हैं जिन्होंने 2014 भारतीय दिग्गज खिलाडी विराट कोहली को सोशल मीडिया पर प्रपोज़ किया था। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था "Kohli, marry me (कोहली, मुझसे शादी करलो)
डेनियल वेट इंग्लैंड के लिए 102 वनडे और 143 टी20 मैच खेल चुकी हैं। उनके नाम एकदिवसीय प्रारूप में 1776 रन और 27 विकेट हैं। उन्होंने और सबसे छोटे प्रारूप (टी-20) में 2369 रन भी बनाए और 46 विकेट झटके हैं।