आक्रामक खेल दिखाएंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी : लीमैन

गुरुवार, 12 फ़रवरी 2015 (00:10 IST)
मेलबर्न। विश्व कप में खिलाड़ियों के बीच अत्यधिक छींटाकशी पर रोक लगाने के आईसीसी के ऐलान के एक दिन बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमैन ने कहा कि वे अपने खिलाड़ियों को उसी तरह से खेलने देंगे, जैसे वे खेलते रहे हैं।
उन्होंने ‘न्यूज डाटकाम डॉट एयू’ से कहा कि मैं उन्हें उसी तरह से खेलने को कहूंगा, जैसे कि वे आमतौर पर खेलते हैं। आक्रामक, ईमानदारी से और यह तय करना होगा कि वे मर्यादा न लांघें। 
 
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने मंगलवार को कहा था कि  इस बार सीमा रेखा का उल्लंघन करने पर कड़े दंड दिए जाएंगे। पहले अपराध पर भी ऐसा दंड हो सकता है जो किसी खिलाड़ी को पसंद नहीं आए और अपराध दोहराने पर निलंबन झेलना पड़ेगा। 
 
इससे पहले न्यूजीलैंड के अंपायर बिली बोडेन ने भी कहा था कि थोड़ी-बहुत छींटाकशी में कोई हर्ज नहीं है, बशर्ते यह गलत तरीके से नहीं की जाए। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें