लेहमैन ने किया एस्टन की टीम में वापसी का समर्थन

रविवार, 1 जनवरी 2017 (15:21 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच डैरेन लेहमैन ने पाकिस्तान के खिलाफ यहां 3 जनवरी से शुरू हो तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिए एस्टन एगर की टीम में वापसी का समर्थन करते हुए उन्हें एक बेहतरीन ऑलराउंडर बताया।
वर्ष 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले एगर ने उसके बाद से कोई टेस्ट नहीं खेला है। 23 वर्षीय एगर ने अपने पहले ही टेस्ट में 11वें नंबर पर उतरते हुए 98 रनों की शानदार पारी खेली थी लेकिन उसके बाद से इस युवा ऑलराउंडर को टेस्ट टीम में वापसी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।
 
ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले ही 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर चुका है। ऐसे में टीम प्रबंधन ने एगर को 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। एगर के अलावा स्पिनर स्टीवन ओ कीफ को भी टीम में जगह दी गई है।
 
लेहमैन ने एगर को टीम में शामिल किए जाने का समर्थन करते हुए कहा कि वह एक बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर है। गेंदबाजी तथा बल्लेबाजी दोनों में वे समान दक्षता रखते हैं और अगले मुकाबले में वह टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें