पुणे। ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लेहमैन ने भारत के खिलाफ 23 फरवरी से शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज से पूर्व कहा है कि उनके अनुसार, मैच के परिणाम में टॉस की कोई भूमिका नहीं होगी। लेहमैन ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में टॉस कोई मायने नहीं रखेगा।
दरअसल, टॉस की भूमिका पिचों के कारण अहम हो जाती है और इसलिए पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी का निर्णय टीमों के लिए काम आता है। हालांकि लेहमैन ने उम्मीद जताई है कि मेजबान टीम अपने हिसाब से नहीं बल्कि दोनों टीमों को ध्यान में रखकर पिचें तैयार करवाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत की विकेट अच्छी होती हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि यहां ऐसी पिचें होंगी जिन पर पांचों दिनों तक अच्छा खेल संभव हो सकेगा। (वार्ता)