इंग्लिश बल्लेबाज मलान ने 48 गेंदों में शतक बनाकर अपनी टीम के लिए ट्वंटी 20 का सबसे तेज शतक बनाने की भी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने 51 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्के लगाकर 103 रन बनाए और नाबाद लौटे। उनके साथ मोर्गन ने 41 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से करियर की सर्वश्रेष्ठ 91 रन की पारी खेली लेकिन अपने शतक से 9 रन दूर रह गए।
न्यूजीलैंड के टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान इंग्लैंड ने मौके का पूरा फायदा उठाया और निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 241 रन का स्कोर खड़ा किया जो इंग्लैंड के ट्वंटी 20 इतिहास का भी सर्वोच्च स्कोर है। इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पिछले 230 रन के सर्वोच्च स्कोर को पीछे छोड़ा। इसके जवाब में न्यूजीलैंड 16.5 ओवर में 165 रन पर ही ढेर हो गया।
न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनेर ने 32 रन पर 2 और टिम साउदी ने 47 रन पर 1 विकेट निकाला। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्तिल (27) और कॉलिन मुनरो(30) ने पहले विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। इसके बाद मध्यक्रम पूरी तरह फ्लॉप रहा और उसने 78 रन पर आधी टीम गंवा दी। कप्तान टिम साउदी ने 39 रन की सबसे बड़ी पारी खेली।
इंग्लैंड की और से मैट पार्किंसन ने 47 रन पर सर्वाधिक 4 विकेट निकाले। सैम करेन, टॉम करेन और पैट ब्राउन ने 1-1 विकेट निकाला, क्रिस जार्डन को 2 विकेट मिले। दोनों टीमें अब 2-2 की बराबरी पर पहुंच गई हैं और निर्णायक मैच ऑकलैंड में रविवार को खेला जाएगा।