वार्नर ने भारत के खिलाफ रविवार को यहां होलकर स्टेडियम में होने वाले तीसरे वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, आपको स्पिन के खिलाफ एक गेम प्लान बनाना होगा कि उन्हें मारना है या फिर स्वीप से उन्हें काबू करना है, लेकिन जब आप जल्दी-जल्दी विकेट गंवाते हैं तो आप लड़खड़ा जाते हैं इसलिए आपको जल्दी विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाना होगा।
विस्फोटक ओपनर ने कहा, यदि आपको अच्छी शुरुआत मिलती है और जब स्पिनर आते हैं, तब मुक़ाबला कुछ अलग ही होता है। यह सबकुछ मैच की लय पर निर्भर करता है। मुझे लगता है कि यदि हम अलग स्थिति में होते हैं तो आप स्पिनरों के खिलाफ एक अलग अंदाज देख सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई उप कप्तान ने इस बात को सिरे से ख़ारिज कर दिया कि उनके बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों को पढ़ नहीं पा रहे हैं। उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा, जब स्पिनरों को लगाया जाता है उस समय तक उनके बल्लेबाज दबाव में आ चुके होते हैं। यही कारण है कि बल्लेबाजी का पतन हो रहा है। वार्नर ने साथ ही कहा कि उनके खिलाड़ी स्पिनरों को पढ़ पा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में बने रहने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना है। वार्नर को लगता है कि होलकर स्टेडियम की पिच अच्छी है और यहां बाउंड्री छोटी है। उन्होंने कहा कि यहां के हालात ओपनर आरोन फिंच के लिए अनुकूल साबित हो सकते हैं। यदि वे फिट होकर इस मैच के लिए लौटते हैं। फिंच ने शनिवार को बल्लेबाजी अभ्यास किया था और विकेट के बीच में दौड़ लगाकर अपनी चोट को परखा था।