वॉर्नर चौथे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार दो वर्ष यह पुरस्कार हासिल किया। उनसे पहले रिकी पोंटिंग, माइकल क्लार्क और शेन वॉटसन यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। टेस्ट उप कप्तान वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न और सिडनी टेस्ट मैचों में शतक जड़े। सिडनी में टेस्ट मैच के पहले दिन शुरुआती सत्र में शतक जड़कर उन्होंने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम लिखवाया था।