डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में पहली बार

मंगलवार, 3 जनवरी 2017 (13:45 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच जारी सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन वह कारनामा कर दिया जो न केवल हैरतअंगेज़ है, बल्कि आज तक सर डॉन ब्रेडमैन भी यह रिकॉर्ड नहीं बना पाए। सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन वॉर्नर ने तूफानी बल्लेबाजी की और लंच से पहले ही शतक लगा दिया। शतक लगा दिया। ऐसा अब तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में केवल पांच बार हुआ है। 
 
हालांकि ब्रेडमैन भी एक बार खेल के पहले ही सत्र में शतक बना चुके हैं, लेकिन यह रिकॉड उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर बनाया था। ऑस्ट्रेलिया में इस तरह का कारनामा क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ। 
 
वॉर्नर ने अपने टेस्ट करियर का 18वां शतक केवल 78 गेंदों पर 17 चौकों की मदद से पूरा किया। 113 रनों के निजी स्कोर पर वह वहाब रियाज की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए। 
 
इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में पहले ही सत्र में शतक आखिरी बार 1976 में लगा था। पाकिस्तानी बल्लेबाज माजिद खान कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के पहले ही सत्र में शतक बनाया था।
 
वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में तेज़ बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर हैं। वे अब तक चार बार 100 से कम गेंदों का सामना करके शतक पूरा कर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने 2011 में भारत के खिलाफ पर्थ में खेले गए टेस्ट में भी 69 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया था। हालांकि यह शतक एक सत्र के खेल में नहीं बना था। 
 
लंच से पहले पांच बार हुआ ऐसा कारनामा :  
विक्टर ट्रम्पर (1902) 103* बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर
चार्ल्स मेकार्टनी (1926) 112* बनाम इंग्लैंड, लीड्स
डॉन ब्रेडमैन (1930) 105* बनाम इंग्लैंड, लीड्स
माजिद खान (1976) 108* बनाम न्यूजीलैंड, कराची
डेविड वॉर्नर (2017) 100* बनाम पाकिस्तान, सिडनी

वेबदुनिया पर पढ़ें