ICC टी-20 विश्वकप के मैन ऑफ द सीरीज डेविड वॉर्नर को मिला प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड

सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (17:34 IST)
दुबई: ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और वेस्टइंडीज की हरफनमौला हेली मैथ्यूज नवंबर महीने में आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ पुरूष और महिला क्रिकेटर चुने गए।

वॉर्नर ने अपने शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को पछाड़ा।मैथ्यूज ने पाकिस्तान की अनम अमीन और बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर को मात दी।

वॉर्नर हाल ही में संपन्न टी20 विश्व कप में ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ चुने गए थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 53 और पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में 49 रन बनाये थे। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सुपर 12 चरण के मैच में भी प्लेयर आफ द मैच रहे थे जिसमें उन्होंने 56 गेंद में नाबाद 89 रन बनाये थे। वॉर्नर ने इस अवधि में 4 टी20 मैचों में 209 रन बनाये।

न्यूजीलैंड के खिलाफ डेवि़ड वॉर्नर ने अपने ऊपर फाइनल का दबाव नहीं आने दिया। उन्होंने पॉवरप्ले में हिटिंग चालू रखी और टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दी। इसके बाद उन्होंने स्पिनर्स पर भी आगे बढ़कर शॉट्स लगाए। 
छक्का मारकर डेविड वॉर्नर ने टूर्नामेंट में अपना अर्धशतक 34 गेंदो में पूरा किया। हालांकि इसके कुछ ही देर बाद वह बोल्ट द्वारा बोल्ड हो गए। उन्होंने 38 गेंदो में 53 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

इस पारी ने उनको इस टी-20 विश्वकप का ना केवल दूसरा सबसे सफल बल्लेबाज बनाया बल्कि वह मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए। वॉर्नर ने इस टूर्नामेंट में पाक कीपर रिजवान को 2 रनों से पीछे छोड़ा। डेविड वॉर्नर ने 289 रन बनाए। उनसे आगे सिर्फ पाक कप्तान बाबर आजम रहे जिन्होंने 303 रन बनाए।

मैथ्यूज ने दूसरी बार नामांकन मिलने पर यह पुरस्कार जीता। वह जुलाई में भी पुरस्कार की दौड़ में थी जब उनकी कप्तान स्टेफनी टेलर विजेता रही थी। मैथ्यूज ने 141 रन बनाये और नौ विकेट लिये ।पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला में मिली जीत की वह सूत्रधार रही।

IPL 2021 में हुई बेइज्जती से पलटी किस्मत

डेविड वॉर्नर जब 19 सितंबर से खेले जाने वाले आईपीएल के दूसरे भाग के लिए आए थे तो उनको बतौर बल्लेबाज बेहद खराब शुरुआत मिली थी। 
 
वह दो मैचों में सिर्फ दो रन ही बना पाए थे और फिर सनराइजर्स हैदराबाद ने उनकी जगह इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को मौका दिया। इसके बाद उनसे हैदराबाद की फ्रैंचाइजी ने कन्नी भी काट ली। यह तय हो गया कि साल 2022 की आईपीएल नीलामी में डेविड वॉर्नर उतरेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी