2023 का पहला टेस्ट शतक लगाकर डेविड वॉर्नर ने की पाक गेंदबाजों की धुनाई

गुरुवार, 14 दिसंबर 2023 (17:52 IST)
सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपनी विदाई टेस्ट श्रृखंला में शानदार शतक जड़ा जिससे आस्ट्रेलिया ने गुरुवार का यहां तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले के शुरूआती दिन पाकिस्तान के कम अनुभवी गेंदबाजों के खिलाफ स्टंप तक पांच विकेट पर 346 रन बना लिये।

वॉर्नर ने 211 गेंद में 164 रन की शतकीय पारी खेली और यह उनका साल का पहला टेस्ट शतक था जिससे उन्होंने कप्तान पैट कमिंस के उछाल भरी पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के फैसले को सही साबित किया।

सैंतीस साल के वॉर्नर अपने गृहनगर सिडनी में अंतिम टेस्ट के बाद संन्यास ले लेंगे। उन्होंने पहले दो सत्र में पाकिस्तानी गेंदबाजों को जरा भी राहत नहीं लेने दी और अंतिम घंटे में डीप स्क्वायर लेग पर आउट होने से पहले 16 चौके और चार छक्के जमाये।

What a player #WTC25 | #AUSvPAK | https://t.co/S2dy31gkVF pic.twitter.com/0COoD0hTWL

— ICC (@ICC) December 14, 2023
स्टंप तक मिचेल मार्श 15 और एलेक्स कैरी 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।पाकिस्तान इस मैच में किसी भी विशेषज्ञ स्पिनर के साथ नहीं उतरा और उसने तेज गेंदबाज आमेर जमाल (63 रन देकर दो विकेट) और खुर्रम शहजाद (62 रन देकर एक विकेट) को पदार्पण कराया।

पाकिस्तान के खिलाड़ी दो बार वॉर्नर को आउट करने का मौका चूक गये। वॉर्नर ने जब अपना 26वां टेस्ट शतक पूरा किया तब शहजाद मिड ऑन पर सिर के ऊपर उनका कैच लपकने से चूक गये और फिर जब वॉर्नर 150 रन पर पहुंचे तो सरफराज अहमद ने स्टंपिंग का मुश्किल मौका गंवा दिया।

हालांकि आखिरी सत्र पाकिस्तान के लिए विकेटों के लिहाज से अच्छा रहा जिसमें उसने आस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों को आउट किया। शहजाद ने स्टीव स्मिथ को 31 रन पर विकेट के पीछे कैच आउट कराया। फिर ट्रेविस हेड (40 रन) और वॉर्नर आक्रामक शॉट खेलने के प्रयास में जमाल के शिकार हुए।

पिछले साल मेलबर्न में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने के बाद टेस्ट क्रिकेट में खराब दौर से गुजर रहे वॉर्नर को पर्थ टेस्ट में मौका दिये जाने की आलोचना हो रही थी लेकिन बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने शतक जड़कर करारा जवाब दिया।वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा (41 रन) ने पहले सत्र में शतकीय साझेदारी निभायी जिससे आस्ट्रेलिया ने लंच तक बिना विकेट गंवाये 117 रन बना लिये थे।

वॉर्नर ने महज 41 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था लेकिन इसके बाद उन्होंने संयम से बल्लेबाजी की। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना छठा टेस्ट शतक जमाल की गेंद पर अपर कट से लगे चौके से महज 125 गेंद में पूरा किया।वॉर्नर की आक्रामक बल्लेबाजी को देखते हुए ख्वाजा ने दूसरे छोर पर साथ निभाना बेहतर समझा। पर लंच के बाद शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर बल्ला छुआने से विकेटकीपर को कैच दे बैठे।

मार्नस लाबुशेन (16 रन) तेज गेंदबाज फहीम अशरफ के खिलाफ पगबाधा के रैफरल में विफल रहे और आउट हो गये।इससे पहले वॉर्नर ने सीमित ओवर के क्रिकेट की तरह शुरूआत की। वॉर्नर और ख्वाजा की आस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी ने पहले ओवर में पाकिस्तान के मुख्य तेज गेंदबाज अफरीदी पर 14 रन जुटाये।

David Warner headlines a terrific opening day in Perth #WTC25 | #AUSvPAK live: https://t.co/coH0sDHonN pic.twitter.com/MzYS7BnsQU

— ICC (@ICC) December 14, 2023
बांह पर काली पट्टी बांधकर खेल रहे उस्मान ख्वाजा को इस दौरान एक जीवनदान मिला।मेजबान टीम ने 10वें ओवर में 50 रन पार कर दिये थे जबकि वॉर्नर ने फहीम अशरफ पर बाउंड्री लगाकर 41 गेंद में 50 रन पूरे किये।

आस्ट्रेलियाई टीम पिछले महीने भारत में क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद खेल रही है और टीम ने साल के शुरू में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी जीता था।पाकिस्तान ने 1995 के बाद से आस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच नहीं जीता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी