कैंडिस वार्नर ने कहा कि मार्च में प्रेस कॉन्फ्रेंस के एक सप्ताह बाद उन्होंने अपना बच्चा खो दिया। उन्होंने इसके लिए तनाव और घर के लिए लंबी उड़ान को दोषी ठहराया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं की एक साप्ताहिक पत्रिका से कहा, मैंने डेव को बाथरूम में बुलाकर कहा कि मेरा खून बह रहा है। हमें पता चल गया कि हमारा बच्चा नहीं रहा। हम एक-दूसरे को पकड़कर खूब रोए।
उन्होंने कहा, इससे हमारा दिल टूट गया था। गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद हम अपमान झेल रहे थे और इस घटना ने दिल तोड़ दिया। उस पल हमने तय किया कि अब हमारे जीवन पर इस तरह किसी बात का असर नहीं होगा। वार्नर के दो बच्चे आइवी माए और इंडी राए हैं। (भाषा)