नाथन लियोन के लिए एडीलेड ओवल का विकेट इसलिए भी यादगार बन गया क्योंकि जब वे ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं शामिल किए गए थे, तब इसी मैदान पर क्यूरेटर के रूप में तैनात थे। इस ऑफ स्पिनर ने 16वीं बार पारी में 5 या इससे अधिक विकेट हासिल किए और अब एडीलेड ओवल में उनके नाम पर 50 टेस्ट विकेट दर्ज हैं।