डीन जोंस मामले की जांच की जाएगी : निसार अली खान

सोमवार, 21 दिसंबर 2015 (16:44 IST)
कराची। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज डीन जोंस को बेनजीर भुट्टो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से वापस भेजे जाने के बाबत कहा है कि इस मामले की जांच की जाएगी।
 
पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने एक बयान जारी करके कहा कि गृह मंत्रालय मामले को लेकर गंभीर है और इसकी जांच की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि मामले में यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 
 
डीन जोंस पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम के कोच हैं और वे अपनी टीम से जुड़ने के लिए पाकिस्तान आए थे, लेकिन वैध वीजा नहीं होने के कारण रविवार को बेनजीर भुट्टो अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने उन्हें वापस भेज दिया था।
 
हालांकि बाद में जोंस ने वापस लौटाए जाने के खबरों का खंडन करते हुए कहा था, पूरे दस्तावेज नहीं होने के कारण वे खुद ही लौट गए थे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें