जीत के साथ टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, यह 2 खिलाड़ी हुए चोटिल

गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022 (00:19 IST)
कोलकाता: कोलकाता के इडन गार्डन्स पर खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत वेस्टइंडीज से आसानी से 6 विकेट से जीत गया।हालांकि इस जीत के साथ बुरी खबर भी टीम इंडिया के लिए आई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और हरफनमौला वेंकटेश अय्यर चोटिल हो गए।

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल की मेगा नीलामी में चाहर को 14 करोड़ रूपये में फिर खरीदा है । उन्हें स्क्वेयर लेग क्षेत्र में कैरेबियाई कप्तान कीरोन पोलार्ड का दमदार पूल शॉट बचाते समय दाहिने हाथ में चोट लगी।

यह घटना वेस्टइंडीज की पारी के 19वें ओवर की है। चाहर को ड्रेसिंग रूम में भेजा गया जो अपने ओवरों का कोटा पूरा नहीं कर सके और आखिरी ओवर हर्षल पटेल ने डाला।दीपक चाहर आज थोड़े महंगे साबित हुए और 3 ओवर में उन्होंने 28 रन देकर आकील हुसैन का विकेट लिया। उन्होंने अपनी ही गेंद पर हुसैन का कैच लिया।

वहीं तेज गेंदबाज हरफनमौला वेंकटेश अय्यर को 17वें ओवर में दाहिने हाथ में चोट लगी जब पोलार्ड के एक शॉट पर गेंद उनके हाथ से छूट गई।इस गेंद के उछाल को अय्यर भांप नहीं पाए थे और चौका चला गया था।दोनों का स्कैन होगा जिसके बाद पता चलेगा कि वह श्रृंखला में आगे खेल सकेंगे या नहीं।

हालांकि वैंकटेश अय्यर को मैदान पर उतारने में टीम मैनेजमेंट ने गुरेज नहीं किया। वेंकटेश अय्यर ने 13 गेंद में नाबाद 24 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। अय्यर ने एलेन को छक्का जड़कर विजयी रन पूरे किये।

ऐसा लगता है कि वेंकटेश अय्यर की चोट हल्की होगी क्योंकि अगर गंभीर होती तो टीम मैनेजमेंट उनको बल्लेबाजी करने ना भेजती। वैसे अय्यर के बाद अगला नंबर बल्लेबाजी में चाहर का ही था। अगर यह दोनों बल्लेबाजों को आराम देने का विचार होता तो हर्षल पटेल की बल्लेबाजी आती जो विशुद्ध रूप से बल्लेबाज नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी