188 रन बनाने वाली दीप्ति ने कहा, जब हम बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे तो हमारा लक्ष्य यही था कि पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं। 15 ओवर तक हम दोनों एक-दूसरे को याद दिलाते रहे कि ढीली गेंदों पर प्रहार करना चाहिए और रन रेट को बनाए रखना चाहिए। अपना शतक पूरा करने के बाद मैंने अपने स्ट्रोक में तेजी ला दी और ज्यादा से ज्यादा बाउंड्री निकालने की कोशिश की।
इस साझेदारी में 109 रन बनाने वाली पूनम ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो हमें महिला वनडे में किसी रिकॉर्ड का कोई पता नहीं है। हम तो यह भी नहीं जानते थे कि श्रीलंकाई जोड़ी का ओपनिंग रिकॉर्ड क्या है, लेकिन मैं हमेशा से सचिन तेंदुलकर की प्रशंसक रही हूं और मुझे यह याद था कि सचिन और सौरभ गांगुली ने भारत के लिए 250 से ज्यादा की ओपनिंग साझेदारी की है।
पूनम ने कहा, जब हम 300 रन के नजदीक पहुंच गए थे तब भी हम नहीं जानते थे कि हमने इंग्लैंड की सारा टेलर और कैरोलिन एटकिंस का 268 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मैच समाप्त होने के बाद जाकर हमें व्हाट्सएप ग्रुप के संदेशों से इस रिकॉर्ड के बारे में पता चला।