वाह दीप्ति! तीसरी सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और ऑलराउंडर बन गई, देखिए रैंकिंग

मंगलवार, 11 अक्टूबर 2022 (17:05 IST)
दुबई: भारतीय हरफनमौला दीप्ति शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से मंगलवार को जारी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय की नवीनतम रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में तीन स्थान के सुधार के साथ अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान वापसी की।

वह हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में भी इसी स्थान पर है। दीप्ति को बांग्लादेश के सिलहट में जारी मौजूदा एशिया में शानदार प्रदर्शन करने का रैंकिंग में फायदा मिला है।

India all-rounder makes major gains in the latest @MRFWorldwide ICC Women's T20I Player Rankings https://t.co/v1BXG40amf

— ICC (@ICC) October 11, 2022
उन्होंने ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन जबकि बांग्लादेश और थाईलैंड के खिलाफ दो-दो विकेट झटके। दीप्ति ने रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल को पीछे छोड़ा जबकि उनसे आगे इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन और साराह ग्लेन है।

दीप्ति ने नवंबर 2019 में पहली बार रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया था।वह इस दौरान बल्लेबाजों की सूची में भी एक स्थान सुधार करने में सफल रही। बल्लेबाजों की रैंकिंग में वह 35 वें पायदान पर है। हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एशलिघ गार्डनेर को पीछे छोड़ा।
 

गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत की रेणुका सिंह (तीन स्थान के सुधार के साथ आठवें पायदान पर), स्नेह राणा (30 स्थानों के सुधार के साथ 15वें स्थान पर) और पूजा वस्त्राकर (सात स्थानों के सुधार के साथ 28वें पायदान पर) भी इस रैंकिंग में सुधार करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं।

भारतीय बल्लेबाजों में जेमिमा रोड्रिग्स दो पायदान ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि उपकप्तान स्मृति मंधाना दूसरे स्थान पर बरकरार हैं।शेफाली वर्मा हालांकि बल्लेबाजों की सूची में दो स्थान खिसककर आठवें स्थान पर आ गई हैं। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग शीर्ष पर बरकरार है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी