दिल्ली ने टॉस जीतकर मुम्बई के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

WD Sports Desk

रविवार, 13 अप्रैल 2025 (19:30 IST)
DCvsMI दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 29वें मुकाबले में टॉस जीतकर मुम्बई इंडियंस के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि उनकी टीम लक्ष्य का पीछा अच्छा कर रही है इसलिए वह अतीत के आंकड़ों की अधिक चिंता नहीं करते हुए पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है।

वहीं मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि टॉस हारना अच्छा है, उनकी टीम में यही चर्चा हुई है कि कहां उनकी टीम पिछड़ रही है और खिलाड़ियों को अवसर का लाभ उठाने का पूरा प्रयास करने के लिए कहा गया है। हार्दिक ने कहा कि शांत रहना और परिस्थितियों के हिसाब से प्रदर्शन करना टीम के लिए फायदेमंद होता है। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है।(एजेंसी)

 Toss @DelhiCapitals won the toss and elected to bowl against @mipaltan in Delhi.

Updates  https://t.co/sp4ar866UD#TATAIPL | #DCvMI pic.twitter.com/i7RqDJaMSB

— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2025
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

मुंबई इंडियंस एकादश : रोहित शर्मा, रायन रिकल्टन, सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह

दिल्ली कैपिटल्स एकादश : जेक फ्रेजर-मक्गर्क, अभिषेक पोरेल, के एल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार।
राम

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी