दिल्ली ने टॉस जीतकर बेंगलुरु के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

WD Sports Desk

गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 (19:30 IST)
DCvsRCBदिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 24वें मुकाबले में टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अक्षर ने कहा कि उनकी उंगली ठीक है और अगर आवश्यकता हुई तो वह पूरे चार ओवर भी डालेंगे। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है रिजवी की जगह फाफ डुप्लेसी की एकादश में वापसी हुई है।वहीं रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है।(एजेंसी)

 Toss @DelhiCapitals won the toss and elected to bowl against @RCBTweets in Bengaluru.

Updates https://t.co/h5Vb7sp2Z6#TATAIPL | #RCBvDC pic.twitter.com/mXzcfDp4LX

— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2025
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एकादश: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पड़िकक्ल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेजलवुड और यश दयाल।

दिल्ली कैपिटल्स : जेक फ्रेजर-मक्गर्क, फाफ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी