केकेआर से बदला चुकाने उतरेंगे दिल्ली डेयरडेविल्स

शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016 (12:42 IST)
नई दिल्ली। अपने प्रदर्शन में सुधार कर रही दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल के मैच में शनिवार को दूसरी बार खिताब की प्रबल दावेदार कोलकाता नाइटराइडर्स से भिड़ेगी तो उसका इरादा पिछली हार का बदला चुकता करने का होगा।

पिछले मैच में केकेआर के हाथों 9 विकेट से शर्मनाक पराजय झेलने के बाद जहीर खान की अगुवाई वाली दिल्ली टीम बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश में होगी। टूर्नामेंट के शुरुआत में हुए उस मैच में दिल्ली की टीम 100 से भी कम के स्कोर पर सिमट गई थी।

उसके बाद से दिल्ली का प्रदर्शन बेहतर हुआ है। पिछले सत्रों की तुलना में यह काफी बेहतर टीम लग रही है। केकेआर के हाथों कोलकाता में मिली हार के बाद दिल्ली ने अपने टीम संयोजन में संतुलन बनाकर उम्दा प्रदर्शन किया है तथा आरसीबी और मुंबई इंडियंस जैसी बड़ी टीमों को उसने हराया और गुजरात लायंस के खिलाफ पिछला मैच 1 रन से हारे जिसमें क्रिस मौरिस ने 17 गेंद में अर्द्धशतक जमाया था।

केकेआर आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली चुनिंदा टीमों में से है। उसके पास गौतम गंभीर के रूप में आक्रामक कप्तान हैं। दोनों टीमें अपना पिछला मैच हारी हैं और उस नतीजे को भुलाकर जीत की राह पर लौटने उतरेंगी।

मौरिस ने अकेले दम पर दिल्ली को जीत के करीब ला दिया लेकिन गुजरात लॉयंस ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की। इसी तरह केकेआर को मुंबई इंडियंस ने कीरोन पोलार्ड (17 गेंद में 51 रन) की आक्रामक पारी के बूते हराया।

केकेआर के लिए कप्तान गंभीर की यह घर वापसी है, क्योंकि फिरोजशाह कोटला उनका घरेलू मैदान है, जहां वे दिल्ली के लिए रणजी क्रिकेट खेलते आए हैं। टी-20 क्रिकेट में हालांकि हालात से वाकफियत उतनी मायने नहीं रखती।

दिल्ली के लिए कप्तान जहीर खान को शुरुआती विकेट लेने होंगे। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बाकी 2 मैचों में महंगे साबित हुए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उन्होंने 4 ओवरों में 50 रन दिए जबकि गुजरात लॉयंस के खिलाफ 48 रन दे डाले।

दिल्ली के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। शीर्ष क्रम पर क्विंटन डिकॉक या संजू सैमसन और मध्य क्रम में करुण नायर और जेपी डुमिनी ने अच्छी बल्लेबाजी की है। अब देखना यह है कि जहीर स्पिनरों की अगुवाई वाला गेंदबाजी आक्रमण जारी रखते हैं या बदलाव करते हैं और कार्लेस ब्रेथवेट को अंतिम एकादश में मौका मिलता है या नहीं।

अमित मिश्रा एकमात्र स्पिनर हैं जिन्होंने अभी तक दिल्ली के लिए सारे मैच खेले हैं जबकि बाकियों को रोटेट किया गया है। केकेआर के लिए कप्तान गंभीर शानदार फॉर्म में है, जो विराट कोहली (367 रन) और रोहित शर्मा (298) के बाद सबसे ज्यादा रन (296) बना चुके हैं। रॉबिन उथप्पा, सूर्यकुमार यादव, यूसुफ पठान और आंद्रे रसेल के बल्ले से भी रन निकले हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें