अंतिम प्लेऑफ के लिए मुम्बई और दिल्ली में होगी आर-पार की भिड़ंत
मंगलवार, 20 मई 2025 (20:35 IST)
DCvsMI इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)2025 के 63वें मुकाबले में बुधवार को मुम्बई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स टूर्नामेंट के अंतिम प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए भिड़ेगी।दिल्ली कैपिटल्स वर्तमान में 12 मैचों में 13 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर और उसका नेट रन रेट (-0.260) है जिसने उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को जटिल बना दिया है। दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए हर हाल में मैच जीतना होगा। इस बीच 12 मैचों में 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज पूर्व चैंपियन मुंबई घरेलू मैदान पर दिल्ली की चुनौती ध्वस्त कर प्लेऑफ में पहुंचना चाहेंगी।
हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई ने अपनी लय हासिल कर ली है। उसने टूर्नामेंट में अब तक सात मुकाबले जीते है और उनकी टीम सभी विभागों में संतुलित दिख रही है। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 12 मैचों में 180 से अधिक की आश्चर्यजनक स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा, रेयान रिकेल्टन और विल जैक्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। तिलक वर्मा और नमन धीर ने मध्य क्रम में महत्वपूर्ण रन बनाए हैं। अगर गेंदबाजी की बात की जाये तो जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने पावरप्ले और डेथ ओवरों में महत्वपूर्ण विकेट लिए हैं। जबकि पांड्या ने नौ से थोड़ा अधिक इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए हैं। दीपक चाहर और कर्ण शर्मा प्रभावशाली विकल्प रहे है।
दिल्ली के लिए पिछले मैच में केएल राहुल की नाबाद 112 रनों की पारी खेली लेकिन उनकी शतकीय पारी टीम को जीत नहीं दिला पायी। उन्होंने 11 पारियों में 60 से अधिक की औसत से 493 रन बनाये है। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने टूर्नामेंट में अब तक (295 रन) बनाये है। दिल्ली के मध्यक्रम अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा शामिल हैं। इनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है और इससे टीम को करीबी मुकाबलों में नुकसान उठाना पड़ा है। मिशेल स्टार्क के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद, दिल्ली की नजरें मुस्तफिजुर रहमान और दुष्मंथा चमीरा पर टिकी है। कुलदीप यादव ने सात से कम की इकॉनमी से 12 विकेट लेकर प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, जबकि अक्षर का ऑलराउंड प्रदर्शन महत्वपूर्ण बना हुआ है।
ऐसा माना जा रहा है कि वानखेड़े की पिच से पहली पारी में सीम मूवमेंट मिलने की उम्मीद है, लेकिन मैच आगे बढ़ने के साथ ही यह बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हो जाएगी। इस सत्र में इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 190 के आसपास रहा है, जिसमें खेले गए छह मैचों में से चार में लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया गया है।