ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का यह हश्र खराब शॉट सिलेक्शन की वजह से भी हुआ। ऑस्ट्रेलिया के कम से कम 5 बल्लेबाजों ने खराब स्लॉग स्वीप पर विकेट गंवाया। कुछ बल्लेबाजों ने ऑफ-मिडिल या लेग-मिडिल लाइन पर फेंकी गई गेंदों पर रिवर्स स्वीप की कोशिश की और अपना विकेट गंवा बैठे।