देवधर ट्रॉफी : अक्षर पटेल के हरफनमौला खेल से जीता इंडिया सी

शनिवार, 2 नवंबर 2019 (20:53 IST)
रांची। ऑलराउंडर अक्षर पटेल (नाबाद 98 और 28 रन पर एक विकेट) के जबरदस्त हरफनमौला खेल की बदौलत इंडिया सी ने इंडिया बी को शनिवार को देवधर ट्रॉफी मुकाबले में 136 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इंडिया सी ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 280 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसके जवाब में इंडिया बी की टीम 43.4 ओवर में मात्र 144 रन पर ढेर हो गई।

दोनों टीमें सोमवार को होने वाले फाइनल में पहले ही जगह बना चुकी थीं। पटेल ने इस मुकाबले में शानदार ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन किया। पटेल ने मात्र 61 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 98 रन ठोके और अपनी टीम को 280 तक पहुंचाया।

विराट सिंह ने 96 गेंदों पर 76 रन में 3 चौके और 3 छक्के लगाए। अनमोलप्रीत सिंह ने 23 और दिनेश कार्तिक ने 34 रन का योगदान दिया। लेफ्ट ऑर्म स्पिनर शाहबाज नदीम ने 37 रन पर 2 विकेट लिए। इंडिया बी की पारी में बाबा अपराजित को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका। बाबा ने 90 गेंदों पर 53 रन में 5 चौके लगाए। केदार जाधव 5, नीतीश राणा एक, कप्तान पार्थिव पटेल एक और ऑलराउंडर विजय शंकर 9 रन बनाकर आउट हुए।

इंडिया बी ने अपने आखिरी 9 विकेट मात्र 70 रन जोड़कर गंवा दिए। मयंक मारकंडे ने 25 रन पर 4 विकेट, ईशान पटेल ने 33 रन पर 2 विकेट और पिछले मैच में 7 विकेट लेने वाले जलज सक्सेना ने 25 रन पर 2 विकेट लिए। लेफ्ट आर्म स्पिनर पटेल ने कंजूसी के साथ गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में मात्र 28 रन देकर एक विकेट लिया।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी