ऑफ स्पिनर जलज सक्सेना (41 रनों पर 7 विकेट) की धारदार गेंदबाजी से भारत 'सी' ने इसके बाद भारत 'ए' को 29.5 ओवरों में सिर्फ 134 रनों पर ढेर करके टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। भारत 'सी' और गुरुवार को यहां भारत 'ए' को हराने वाली भारत 'बी' के बीच सोमवार को फाइनल खेला जाएगा। फाइनल से पहले इन दोनों टीमों के बीच शनिवार को यहां अंतिम लीग मैच भी होगा।
भारत 'सी' को अग्रवाल और गिल की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। गिल ने लिस्ट 'ए' क्रिकेट में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी के दौरान 6 छक्के और 10 चौके मारे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला में दोहरा शतक और शतक जड़ने वाले अग्रवाल ने 50 ओवर के प्रारूप में भी अपनी फॉर्म जारी रखी। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और 1 छक्का मारा।