भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने इंडिया ब्लू और इंडिया रेड टीमों का चयन किया है जो 2017 हजारे चैंपियन तमिलनाडु के खिलाफ खेलेंगी। यह टूर्नामेंट 25 से 29 मार्च तक विजाग में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में तीन विकेटकीपर पार्थिव रेड टीम के लिए और ऋषभ पंत ब्लू टीम के लिए होंगे जबकि दिनेश कार्तिक तमिलनाडु के लिए खेलेंगे। इशान किशन पिंडली की चोट के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे। (वार्ता)